बॉलीवुड प्रोडूक्शन्स हाउस अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन्स जुलाई में भव्य आयोजन में करेगी सम्मानित
मनाली
हिमाचल प्रदेश के देवभूमि कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली निवासी दिव्यांगना मेहता को बॉलीवुड प्रोडूक्शन्स हाउस अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन्स के निर्माता निर्देशक और विभिन्न ब्यूटी पेजेंट के आयोजक डॉ. महेश यादव ( अमन गाँधी ) ने हिमाचल की बेटी दिव्यांगना मेहता को द इंडियन ब्यूटी अवार्ड 2022 से सम्मानित करने का निर्णय लिया हैं यह अवार्ड देश की अनैक सुन्दरियों में से ब्यूटी विथ ब्रेन और ऑनलाइन साक्षात्कार के आधार पर दिया जाता हैं यह अवार्ड अगस्त माह में नई दिल्ली में सार्वजनिक रूप से दिव्यांगना मेहता को गरिमामय कार्यक्रम में दिया जाएगा । दिव्यांगना मेहता ने मिस हिमाचल शो से अपने कैरियर की शुरुआत की थी और मिस भारत 2014 की विजेता रहने के साथ साथ अनेकों शो में जज और निर्देशक की भूमिका निभाती आ रही है तथा भारतीय नृत्य कला और गायकी में भी महारत हासिल की है। वर्तमान में ब्रह्मनाद पत्रिका की संपादक हैं और मनाली में मॉडलिंग ट्रेनिंग कोचिंग चला रही हैं
मनाली की रहने वाली इस बेटी ने देश भर में हमेशा हिमाचल का नाम रोशन किया हैं और हिमाचली संस्कृति में चार चाँद लगाए हैं ।