माचल में सिरमौर के राजगढ़ की बेटी ने विश्व स्तर पर काबिलियत का डंका बजाया है। दिवाली से चंद रोज पहले लाड़ली बेटी ने माता -पिता को शानदार गिफ्ट दिया है ।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) हमीरपुर में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (computer science engineering) की बीटेक के अंतिम वर्ष की छात्रा सभ्या सूद ने काबिलियत को साबित करते हुए यूके में अमेजॉन कंपनी (Amazon company) में एक करोड़ 9 लाख का सालाना पैकेज (package) हासिल किया है।
हाल ही में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के एक छात्र निशांत हांडा ने भी अमेरिका की कंपनी में एक करोड़ 51 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट (placement) हासिल की थी। खास बात यह है कि राजगढ़ की रहने वाली सभ्या सूद ने ऑनलाइन (online) ही प्रतिभा साबित कर ये उपलब्धि हासिल की है। हालांकि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर से करीब बीस साल पहले बीटेक करने वाले नाहन के 2 छात्रों ने भी विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा को साबित किया था। वो सालना 5 करोड़ से अधिक का पैकेज प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन इतना जरूर है कि एक दशक में सिरमौर से इस तरह की उपलब्धि करने वाली सभ्या सूद पहली लड़की हो सकती हैं।
राजगढ़ की रहने वाली सभ्या सूद के डीएवी स्कूल से दसवीं तक शिक्षा प्राप्त की है। इसके बाद 12 की शिक्षा सोलन के गुरुकुल स्कूल से हासिल की। सभ्या सूद के पिता प्रदीप सूद एक व्यवसायी हैं, जबकि माता डोली सूद बीएसएनएल (BSNL) से सेवानिवृत्त हुई हैं। जेईई (JEE) की परीक्षा देने के बाद सभ्या सूद का चयन एनआईटी हमीरपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में हुआ था। बता दे कि एनआईटी हमीरपुर ने लगातार दूसरे माह अपने छात्र की एक करोड़ से अधिक के सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट करवाई है।
सभ्या सूद का चयन पहले ऑनलाइन मोड पर हुआ, इसके बाद कंपनी ने उन्हें इंटर्नशिप का मौका दिया। इंटर्नशिप (internship) के दौरान शानदार परफॉर्मेंस (performance) देखते हुए पीपीओ मोड पर कंपनी ने छात्रा को सिलेक्ट कर लिया है। सभ्या अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद जून 2022 में कंपनी को ज्वाइन करेंगी।