देहरादून में 26 अगस्त को आयोजित मिस्टर एंड मिस नार्थ इंडिया ग्लैमर हंट 2020-21 मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर की युवती जोई ठाकुर ने सेकंड रनरअप का खिताब हासिल किया है। जोई ने बताया कि देहरादून में आयोजित इस ग्लैमर हंट प्रतियोगिता में देशभर से करीब 30 युवक-युवतियों ने भाग लिया। हिमाचल से उनके साथ एक युवक भी शामिल रहा। दो दिनों तक आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न राउंड पार करने के बाद जोई ने सेकंड रनरअप का खिताब हासिल किया।
मंडी जिले के तुंगल क्षेत्र के धरवालढ़ी गांव से संबंध रखने वाली जोई ठाकुर पिछले कुछ वर्षों से अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक संस्थान कोलकाता से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में डिग्री कर रही हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता हेम सिंह, मां प्रेम लता और भाई अजय ठाकुर को दिया है, जो अनेक हिंदी, पंजाबी व अंग्रेजी एलबम में भी काम कर चुकी हैं। जोई ने अपनी इस कामयाबी के लिए सोच संस्था के संस्थापक राजा सिंह मल्होत्रा का आभार जताया है। उनकी इस उपलब्धि के लिए जिले की सोच संस्था सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।