जहां पहले सरकार ने सरकारी कर्मचारियों पर अपनी 1या 2 दिन की तनख्वाह को ‘HP Covid 19 Solidarity Response Fund’ में जमा करवाने का फरमान सुनाया था आज उन्होंने अपने नए आदेशों के चलते हैं पेंशन उपभोक्ताओं को भी अपने 1 दिन की बेसिक पेंशन को भी दान करने को कहा ।
यूं तो पहले कुछ सरकारी कर्मचारी ही सरकार के आदेशों से खफा नजर आ रहे थे पर अब पेंशन भोक्ता भी इस निर्णय से काफी ना खुश नजर आ रहे हैं उनका मानना है कि मुश्किल परिस्थितियों में जहां उन्हें दिन-ब-दिन अपनी जरूरतों के लिए जूझना पड़ रहा है वहीं सरकार उनकी आय पर कटौती लगाती चली जा रही है।
उनका आग्रह है कि सरकार उनके बारे में सोचें और कुछ ठोस कदम उठाकर सब के हित में फैसला लें।