राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए ने नीट यूजी 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में हिमाचल प्रदेश के होनहारों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। नीट परीक्षा में 690 अंक लेकर माधव शर्मा हिमाचल प्रदेश के स्टेट टॉपर बने हैं। माधव मंडी के रहने वाले हैं। उनके पिता डॉ. देवेंद्र शर्मा सीएमओ मंडी के पद पर तैनात है। जबकि माता नेरचौक मेडिकल कॉलेज में डॉ. अनुपमा शर्मा माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैं। उन्होंने 10वीं कक्षा शिक्षा डीएवी सीपीएस खलियार मंडी से की है। जबकि 12वीं कक्षा जीनियस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नेरचौक से पास की। इसके बाद चंडीगढ़ में स्थित संस्थान से कोचिंग हासिल की। माधव ने कहा कि वह 12 से 15 घंटे पढ़ाई करते थे। उन्हें माता-पिता से प्रेरणा मिली।
उत्तर प्रदेश आगरा के निखर बंसल को ऑल इंडिया पांचवीं रैंक मिली है। निखर ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ 720 में 715 अंक प्राप्त किए हैं। निखर के अलावा अन्य टॉपर्स की जानकारी भी जल्द मिलने वाली है। एनटीए ने स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2021 के परिणाम ईमेल के माध्यम से वितरित करना शुरू कर दिया है। बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दो उम्मीदवारों के लिए नए सिरे से परीक्षा का आदेश देने वाले बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने के बाद एनटीए ने परिणामों की घोषणा की। प्रवेश परीक्षा सितंबर में देश और विदेश के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल लगभग 16 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।