कुल्लू
हिमालयन लीडस् समिति द्वारा पट्टन वैली के नालडा गांव में वृक्षारोपण किया गया। हिमालयन लीड्स जो की एक समिति है जिसके संस्थापक पल्लवी शर्मा और सुषमा शूलिंगपा है और साथ ही आज के वृक्षारोपण में उनके इस समिति के सदस्य मोनिका, सोनिका और प्रताप भी शामिल थे। गांव के पंच मोनिका और अमृता साथ ही नालडा के महिला मंडल ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और वन विभाग के अधिकारियों ने भी महिला मण्डल और समिति के सदस्यों का भरपूर साथ दिया।