अर्की 08 मार्च
वी एस एल एम कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी के प्रांगण में जे बी टी एवं बीएड के प्रशिक्षुओं के साथ साथ कॉलेज के समस्त स्टाफ के सदस्यों ने मिलकर के होली के त्योहार को बहुत ही हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया l इस अवसर कॉलेज स्टाफ के साथ साथ बी एड एवं जे बी टी के प्रशिक्षुओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर के होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी l
जानकारी देते हुए जे बी टी के विभागाध्यक्ष हीरा दत्त शर्मा ने बताया कि होली पर्व के पावन अवसर पर प्रशिक्षुओं ने विभिन्न हिंदी, पंजाबी, पहाड़ी गानों पर मनमोहक एकल एवं सामूहिक नृत्य एवं गायन कर इस सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का समा बांधा l इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा, कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्रमोहन शर्मा एवं कॉलेज के उप प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा ने भी बच्चों को होली उत्सव की शुभकामनाएं दी, और प्रार्थना की कि होली के रंगों की तरह सभी के जीवन में खुशियां हों।
उन्होने कहा कि होली ऐसा त्यौहार है जिसमें पुराने गिले-शिकवे दूर कर नई उमंग के साथ यह त्यौहार हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षण प्रवक्ता महेश शर्मा, निशा चौहान, सुमेधा ठाकुर, कुसुम लता शर्मा, रितिका, अनुराधा ठाकुर, , दीपिका शर्मा, हितेश शर्मा , हुक्मी दत्त के अलावा बी बी एड एवं डी एल एड के प्रशिक्षु इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में रहे l