हौंडा की नई अमेज को हिमालयन हौंडा शिमला मे लांच किया गया । इसकी लॉचिंग पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर प्रदीप राय के हाथो द्वारा की गयी ,इस लॉन्चिंग के मोके पर शिमला के सभी फाइनेंस कम्पनियो और बैंको के ऑफिसर भी मौजूद थे ।
गाड़ी की लॉचिंग बड़े ही शानदार तरीके से हिमालयन हौंडा कंलोग शिमला मे की गयी । हिमालयन हौंडा Shimla के सेल्स मैनेजर अभिमन्यु शर्मा द्वारा बतया गया की ये गाड़ी 2013 मे पहली बार भारत मे लांच की गयी थी, जो लोगो द्वारा काफी पसंद की गयी और आज इसके पुरे भारत मे 4 लाख सी भी जायदा हैप्पी कस्टमर है। ये इंडिया की नंबर वन कॉम्पैक्ट सेडान कार है जो की लोगो द्वारा काफी पसंद की जा रही है ।
नई हौंडा अमेज पूरानी अमेज की तुलना मे काफी जायदा आकर्षित है नए प्रोजेक्टर हेडलैंप, डायमंड कट अलॉय व्हील्स और नए LED टेल लाइट्स के साथ स्टाइलिश ग्रिल और इंटीरियर दिया गया है । हौंडा अमेज की शुरूआती कीमत 6,32,000/- है और ये 3 वैरिएंट और पेट्रोल और डीजल दोनों मे उपलब्ध है ।
अभिमन्यु शर्मा द्वारा ये भी बतया गया की ये गाड़ी की CSD मे भी उपलब्ध है और इसके लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों जगह सी फाइनेंस और एक्सचेंज की सुविधा उपलब्ध है । इसकी पहली डिलीवरी पूनम शर्मा को शिमला मे दी गयी । ये गाड़ी टेस्ट ड्राइव के लिए भी उपलब्ध है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है ।