शिमला 24 जुलाई । वर्षा ऋतु के दौरान रोपण करने के लिए बागवानी विभाग मशोबरा तथा बसंतपुर स्थित कार्यालयों में विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे कृषकों को उपदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। बागवानी विभाग के विषय विशेषज्ञ (एसएमएस) मशोबरा डॉ0 शरद गुप्ता ने बताया कि इस वर्षा ऋतु में किसानों को कुल 3500 पौधे वितरित किए जा रहे हैं जिसमें नींबू, आंवला, आम लीची, चिक्कू , कटहल संतरा और मौसबी के पौधे शामिल है।
उन्होने बताया कि किसानों को पौघों के रोपण से संबंधित तकनीकी जानकारी भी विभाग द्वारा निःशुल्क प्रदान की जा रही है। उन्होने किसानों से आग्रह किया कि पौधारोपण से पहले खेत की तैयारी एवं जल निकासी की व्यवस्था अवश्य करें। उन्होने बताया कि मशोबरा और बसंतपुर ब्लॉक में नींबू प्रजाति के फलदार पौधों की बागवानी करने के लिए अपार संभावनाएं मौजूद है तथा किसानों को कृषि के साथ साथ बागवानी करने का आग्रह किया जोकि किसानों के लिए अतिरिक्त आय का साधन बन सकती है ।
डॉ0 शरद गुप्ता ने बताया कि किसान फलदार पौधों को बागवानी विभाग, मशोबरा और बसंतपुर कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं । विभाग द्वारा पहले आओ पहले पाओं के आधार पर पौधों का वितरण किया जाएगा । पौधों की गुणवत्ता उत्तम है तथा यह स्थानीय जलवायु के अनुकूल प्रजातियाँ हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान बागवानी विकास अधिकारी, मशोबरा के दूरभाष नंबर 9817693000 और बागवानी प्रसार अधिकारी, बसंतपुर के दूरभाष नंबर 9418432338 पर संपर्क कर सकते हैं ।
बागवानी विभाग मशोबरा किसानों को बांटेगा 3500 फलदार पौधे
Leave a comment
Leave a comment










