दूरसंचार सेवा ना होने के चलते 13 किलोमीटर पैदल चलकर दी खबर
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की मयाड़ घाटी के तमलु गांव में आग से एक मकान जलकर राख हो गया है। इलाके में दूरसंचार सेवा ठप होने के कारण ग्रामीणों ने 13 किमी पैदल चलकर उदयपुर में प्रशासन को इसकी खबर दी।
सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम तमलु रवाना की। तब तक ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। घटना में तमलु गांव के भीमसेन पुत्र बालचंद के पांच कमरों का मकान जल गया। राजस्व विभाग ने आग से करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति नष्ट होने की रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी है। नायाब तहसीलदार उदयपुर शांता कुमार ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे हुई है। बताया कि शनिवार को पीड़ित परिवार को फोरी राहत राशि जारी की जाएगी।
उधर, ऊझी घाटी के कराल और मंडलगढ़ के गांव लुहारड़ी के जंगल में आग लग गई। इसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने पतलीकहूल दमकल चौकी को फोन कर सूचना दी। दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
आग करीब दो किलोमीटर तक लग गई थी। पहाड़ी होने के चलते इसमें कई तरह के खतरे थे। बीट गार्ड अंशुल ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। इसमें सरकारी जंगल के चीड़, देवदार के पेड़ के अलावा चेत राम की एक गोशाला को बचाया गया। इसके अलावा एक चार मंजिला मकान तथा सेब के 100 पेड़ों को भी बचाया है।