हिमाचल प्रदेश फाइनांस एंड अकाऊंट्स सर्विस (एचपीएफ एंड एएस) की मुख्य प्रवेश परीक्षा 26 से 28 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का शैड्यूल हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिया है। यह परीक्षा आयोग के शिमला मुख्यालय में स्थित परीक्षा हॉल में होगी। शैड्यूल के अनुसार पेपर-1 (अंग्रेजी व हिन्दी विषय) 26 सितम्बर को होगा। इसके बाद 27 सितम्बर को पेपर-2 (ओम्रीबस अकाऊंट्स) 27 सितम्बर को होगा जबकि 28 सितम्बर को पेपर-3 (एफआर, एसआर व हिमाचल प्रदेश फाइनांशियल रूल्स एचपीएफआर, 2009) होगा। ये परीक्षाएं सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक चलेंगी। इस परीक्षा के दृष्टिगत आयोग ने पात्र उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड आयोग की वैबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने बताया कि इससे संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग के कार्यालय में दूरभाष पर भी प्राप्त की जा सकती है।
लोक सेवा आयोग ने गृह विभाग के अंतर्गत एचपी फोरैंसिक साइंस लैबोरेटरी में साइंटिफिक ऑफिसर (डीएनए) के पद को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें अंकिता शर्मा उत्तीर्ण हुई हैं। उनका नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर (काॅलेज कैडर) कॉमर्स के पदों को भरने के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 3 से 12 अक्तूबर तक आयोजित करेगा। पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जल्द आयोग की वैबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। यह जानकारी आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने दी।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग मेडिकल ऑफिसर (डैंटल) के पदों के लिए ऑफलाइन स्क्रीनिंग टैस्ट 8 अक्तूबर को आयोजित करेगा। यह टैस्ट 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। रिपोर्टिंग टाइम 2 बजे रखा गया है। ई-एडमिट कार्ड आयोग की वैबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।