हमीरपुर,29 मार्च
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर दिया है। ये परीक्षा पोस्ट कोड संख्या 944 के तहत आयोजित की जानी थी। पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों को विज्ञापन की शर्त के मुताबिक सीधे 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए 23 मार्च 2022 को बुलाया गया है।
आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने बताया कि परीक्षा से जुड़ी जानकारी को आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को डाक द्वारा सूचित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी हेतु आयोग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।