शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव इस सरकार में फिर से बहाल हो सकते हैं। नई सरकार इस बारे में जल्द फैसला ले सकती है। नए वीसी की नियुक्ति के साथ ही एचपीयू में छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है। सोमवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री रोहित सिंह ठाकुर ने कहा कि छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर फैसला लिया जा सकता है, लेकिन फिलहाल जो पूरानी व्यवस्था चल रही है उसी व्यवस्था को कायम रखा जाएगा।
एचपीयू में 24 अगस्त, 2014 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी, जिसके कई छात्र घायल हुए थे। इसके बाद ईसी ने एससीए के प्रत्यक्ष चुनाव पर रोक लगा दी गई थी। इससे पूर्व वर्ष 1996 में एससीए चुनाव पर रोक लगा दी गई थी और उस समय हुई हिंसा ही चुनावों पर रोक का कारण रहा था। प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद ने प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनावों पर 2014 में प्रतिबंध लगाया था।