हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीटैक 7वें सैमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षाएं मार्च माह में हुईं थी। परिणाम घोषित कर विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है।
उधर, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (यूआईटी) ने परीक्षा फीस बढ़ाने का निर्णय वापस ले लिया है। अब विद्यार्थियों को पूर्व में निर्धारित परीक्षा फीस ही चुकानी होगी। इसके तहत विद्यार्थी अब परीक्षा फीस के तौर पर 2 हजार रुपए प्रति सैमेस्टर ही देंगे। इसके अलावा रिवैल्यूएशन की फीस 500 रुपए प्रति सब्जैक्ट ही देनी होगी। बता दें कि बीते जून माह में यूआईटी ने वर्ष 2014 की अधिसूचना का हवाला देते हुए परीक्षा फीस बढ़ाने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के तहत विद्यार्थियों को 2 हजार प्रति सैमेस्टर सहित 500 रुपए प्रति प्रैक्टीकल सब्जैक्ट के हिसाब से अतिरिक्त फीस देनी पड़नी थी, जिससे परीक्षा फीस के तौर पर विद्यार्थियों को 4500 रुपए से 5 हजार रुपए प्रति सैमेस्टर देने पड़ जाने थे। विद्यार्थियों इसका विरोध किया, जिसके बाद कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कमेटी का गठन किया था।
मामले का अध्ययन कर कमेटी ने फीस वृद्धि न करने की सिफारिश दी और कुलपति द्वारा स्वीकृति प्रदान करने के बाद विद्यार्थियों को राहत मिली है।