हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय(एचपीयू ) शिमला ने बीटेक के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। ये परीक्षाएं तीस सितंबर से शुरू होंगी। प्रदेश विवि के एमटीटीएम विभाग ने स्नातक डिग्री कोर्स बीएचएम के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सूची जारी कर दी है। इसमें शामिल छात्र-छात्राओं को तीस सितंबर तक तय फीस जमा करवाने का समय दिया गया है। प्रवेश पाने वालों को संस्थान में फीस चालान की प्रति जमा करवानी होगी, इसके साथ ही कक्षाएं शुरू होने पर शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र जमा करवाने होंगे। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने एमएससी भूगोल की प्रवेश मेरिट जारी कर विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।
वहीं, प्रदेश विवि प्रदेश भर के 59 परीक्षा केंद्रों में 27 सितंबर से बीएड की परीक्षाएं शुरू करेगा, जो 21 अक्तूबर तक चलेगी। इन परीक्षाओं में छात्रों को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए घर के नजदीकी परीक्षा केंद्र में अपीयर होने की सुविधा रहेगी। परीक्षा केंद्र बदलने को छात्र को पहली बार निशुल्क सुविधा रहेगी, मगर दूसरी बार केंद्र बदलने पर तय फीस चुकानी होगी।
विवि का कंप्यूटर साइंस विभाग एमसीए कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए 25 सितंबर को काउंसलिंग करेगा। इसके लिए प्रवेश परीक्षा में 35 अंक अर्जित करने वाले छात्र सामान्य वर्ग, ईडब्लूएस और वार्ड विवि कर्मचारी, दिव्यांग श्रेणी के छात्र पात्र होंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति के सभी छात्र अपीयर हो सकेंगे। इस संबद्ध में विवि की वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।