सोलन, धुंदन, 25जनवरी
सोलन, 25 जनवरी
अर्की उपमंडल के धुंदन पंचायत में मंगलवार दोपहर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बस सीधे ही एक दुकान से टकरा गई। हालांकि, बस में किसी के हताहत होेने की खबर नहीं है, लेकिन बस के बेकाबू होने पर यात्रियों में डर जरूर पैदा हो गया था। फिलहाल, हादसे के कारणों की सटीक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि मैकेनिकल फाॅल्ट की वजह से ऐसा हुआ कि चालक को सीधे दुकान से टकर मारकर बस को रोकना पड़ा।
दुर्घटना में बस को भी काफी क्षति हुई है। फ्रंट मिरर टूटने के अलावा बोनट भी क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे में दो व्यक्तियों को हैड इंजरी होने की खबर भी है, जबकि 6 अन्य घायल भी हुए हैं। उधर, हादसे की सूचना मिलने पर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हादसे में दुकान को भी क्षति हुई है। आशंका ये भी जाहिर की जा रही है कि बस की ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ है।