शिमला में बस स्टैंड के पास बस ने एक राहगीर को कुचल दिया हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है, जिस व्यक्ति को बस ने कुचला है। उसकी पहचान की जा रही है।
बताया जा रहा है कि राहगीर की मौक़े पर ही मौत हो गई है। अभी पता नहीं लग पाया है की hrtc बस से कुचला गया है या प्राइवेट बस से। पुलिस cctv फूटेज खंगाल रही है की आखिर कार यह हादसा कैसे हुआ है।
जिस बस को पुलिस ने पकड़ा है उसके ड्राइवर और कंडक्टर का कहना है की हमारी बस से ऐसा नहीं हुआ है आवाज आती या कुछ तो होता।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।