शिमला
शिमला जिला के ठियोग में एचआरटीसी बस चालक के साथ मारपीट का मामला आया है। कंडक्टर ने आरोप लगाया है कि सवारी ने बस में घुसकर ड्राइवर पर हमला किया। बस के परिचालक सनी कुमार ने ठियोग पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें कहा गया है कि सवारी ने बस में घुसकर चालक को मुक्के मारे व वर्दी भी फाड़ दी। जिससे चालक के मुंह और आंख पर चोट आई है।










