शिमला
भारत-पाकिस्तान में तनाव के बाद हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के हमीरपुर जिले से पड़ोसी राज्य पंजाब जाने वाले बस रूट सस्पेंड कर दिए गए हैं. एचआरटीसी हेडक्वार्टर की तरफ से गुरुवार रात को निर्देश जारी होने के बाद इन बस रूट का स्थगित किया गया है, जिसमें अमृतसर, जालंधर, पठानकोट और कटड़ा जाने वाली बसों को अगले आदेशों तक बंद किया गया है. शुक्रवार को कटड़ा जा रही निगम की बस को कांगड़ा के जसूर में ही रोक दिया गया है. हालांकि, चंडीगढ़ की तरफ आम दिनों की तरह आवाजाही जारी रहेगा.
इसके साथ ही जालंधर, अमृतसर और पठानकोट के लिए जा रही बसों को भी वहीं पर रोक दिया गया है. हमीरपुर एचआरटीसी मंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस बारे में कर्मचारियों को भी आगाह कर दिया गया है.