हिमाचल पथ परिवहन निगम में ड्राइवरों के पदों भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। 276 पदों को भरने के लिए 10 हजार से अधिक आवेदन आए हैं।
ड्राइवरों का 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट होगा। इसके बाद इन्हें रेगुलर कर दिया जाएगा। 15360 रुपए मासिक सैलरी दी जाएगी। हिमाचल के किसी भी डिपो में नौकरी जॉइन करनी होगी।
ड्राइवरों के मेन टेस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग रिसर्च सरकाघाट जिला मंडी में होंगे। पहले यह मुख्य टेस्ट राजधानी शिमला के तारादेवी डिपो में होते थे। जहां पर प्री-ड्राइविंग टेस्ट पास करके उम्मीदवार शिमला में मुख्य टेस्ट देने के लिए पहुंचते थे।
प्री-ड्राइविंग टेस्ट डिविजन स्तर पर ही होंगे। HRTC के प्रदेश में 4 डिविजन हैं- हमीरपुर, शिमला, मंडी व धर्मशाला। हमीरपुर डिविजन के प्री-ड्राइविंग टेस्ट बिलासपुर, शिमला के तारादेवी, धर्मशाला के जसूर और मंडी के सरकारघाट में टेस्ट लिए जाएंगे।
276 पदों की इस भर्ती में 98 पद जनरल कैटेगरी के लिए हैं, जबकि 50 पद अनुसूचित जाति के लिए हैं। 11 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं और 28 पद अन्य पिछड़ा वर्ग कैटेगरी के लिए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए कैटेगरी के भीतर ही अलग से पद दिए गए हैं।
स्पोटर्स के लिए 7 पद हैं, जबकि सामान्य वर्ग स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड के लिए 13, अनुसूचित जाति में स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड के लिए 5 और अन्य पिछड़ा वर्ग में स्वतंत्रता सेनानी के वार्ड के लिए 4 पद आरक्षित किए गए हैं।