एचआरटीसी पेंशनर्स ने निगम प्रबंधन व प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर दी है। चार अगस्त को एचआरटीसी पेंशनर्स विधानसभा के घेराव करेंगे। परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन ने राज्य स्तरीय बैठक बुधवार को शिमला के तारादेवी में एक बैठक की। इस बैठक में संगठन विधानसभा घेराव के लिए रणनीति तैयार की। विधानसभा घेराव के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
संगठन प्रधान सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि पेंशनर्ज अब सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि वार्ता से अब बात नहीं बन रही और वार्ता में सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। लेकिन समस्या हल नहीं हो रही है और पेंशनरों की मांगे पूरी नहीं हो रही है।
पेंशनर्स को एक माह देरी से पेंशन मिल रही है और वो भी माह के बीच में, इसी तरह कई देय भत्ते निगम को देने को हैं लेकिन उस पर न तो निगम प्रबंधन गौर कर रहा है और न ही प्रबंधन ऐसे में प्रदेश के पेंशनरों आंदोलन की तैयारी कर रहे है। बुधवार को बुलाई बैठक में प्रदेश भर के पेंशनर्ज ने भाग लिया। जिसमें आंदोलन पर उनके सुझाव लिए गए हैं।
यह है मुख्य मांगे
– पेंशन का भुगतान महीने की पहली तारीख को किया जाए।
– 2015 से लंबितडीए एरियर का भुगतान एकमुश्त किया जाए।
– पेंशनर्स के लिए भी डीए की प्रशिता कार्यरत कर्मचारियों के समकक्ष
153 प्रतिशत की जाए।
– 60,70 व 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेंशनर्स को भी 5, 10, व 15
प्रतिशत अलाउंस दिया जाए।
– वर्ष 2016 में सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का लंबित पेंशन एयिरर बहाल किए जाए।