राजधानी शिमला में पुलिस नशीले पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाब हुई है। पुलिस ने वीरवार शाम को तारादेवी में एचआरटीसी की बस की चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति से 8.284 किलोग्राम चरस और 1.279 किलोग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने नेपाली मूल के नरेश बहादुर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शिमला की एसआईयू टीम को पता चला कि हरिद्वार से शिमला आ रही बस में नशे की खेप आ रही है, जिस पर पुलिस ने तारादेवी के समीप चैक पोस्ट पर जब बस को रुकवा कर तलाशी ली तो पुलिस को बस में 2 सीटों के बीच में भारी मात्रा में सामान रखा हुआ मिला।
पुलिस ने जब सामान को खोल कर देखा तो उसमें चरस व अफीम पाई गई। पुलिस ने एक आरोपी को उसी समय पकड़ा, जिसकी पहचान नरेश बहादुर के रूप में हुई है। बालूगंज थाना में उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह सामान कहां से लाया गया और कहां बेचना था। आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है। गौरतलब है कि बीते 1 सप्ताह से पुलिस शहर में लगातार चिट्टा पकड़ रही है। बीते दिनों दिल्ली के 2 युवकों से चिट्टा पकड़ा था। अब पुलिस द्वारा पकड़ी गई इतनी बड़ी नशीले पदार्थों की खेप से पुलिस अलर्ट हो गई है। मामले की पुष्टि एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने की है।