बर्फ के दीदार करने सोलंगनाला गए पर्यटक उस समय दिक्कत में पड़ गए जब शुक्रवार शाम 5 बजे अचानक बर्फबारी शुरू हो गई। खतरे से अनजान पर्यटक बर्फ के फाहे गिरते देख झूम उठे। पर्यटकों ने अपने वाहन पार्किंग में खड़े किए थे। 6 बजे के बाद पुलिस ने सख्ती की और पर्यटक वाहनों को मनाली भेजना शुरू किया। स्थानीय टैक्सियों में गए पर्यटक तो आसानी से मनाली लौट आए लेकिन अपने वाहनों में गए पर्यटक दिक्कत में आ गए। कुछ एक पर्यटकों के वाहन फिसल कर इधर-उधर जा टकराए, जिससे हल्का नुक्सान भी हुआ।
मनाली पुलिस ने एक-एक करके सैंकड़ों पर्यटक वाहनों को सोलंगनाला पार्किंग से बाहर निकाला। हालत यह हो गए कि सोलंगनाला से मनाली तक लगभग 15 किलोमीटर का सफर 3 घंटों में पूरा कर पाए। डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने रैस्क्यू अभियान चलाकर सभी पर्यटकों को सुरक्षित मनाली पहुंचाया। बता दें कि अटल टनल बंद होने के कारण आज सोलंगनाला में लगभग अढ़ाई हजार वाहन पहुंचे थे।









