हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र के ठेला गांव में जंगली जानवरों का शिकार करने गए शिकारी की बंदूक खुद को नहीं चली ।
सूत्रों की माने तो उसकी बॉडी में जो गोली निकाली गई है वह मिस फायर होकर लगी थीं ना की खुद से चलाई गोली है।
मृतक का नाम केवल राम पुत्र कांशीराम गांव अन्नु पोस्ट ऑफिस कथोग तहसील ठियोग हैं। पुलिस ने ढली थाना में FIR दर्ज की हैं। जिसमें IPC की धारा 336,304 ए, 201,34 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दे कुछ लोग जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए धनी के साथ लगते ठेला के जंगल में गए थे। राकेश कुमार ने पुलिस को बयान दिया है कि बीती शुक्रवार देर शाम को कुछ लोग जंगल में जानवरों का शिकार करने के लिए आए हैं । बंदूक की गोली की आवाज सुनी और फिर देखा कि एक आदमी दोनों हाथ से अपनी छाती को पकड़ कर जमीन पर गिर पड़ा है। व्यक्ति के हाथ में बंदूक थी ऐसे में अचानक खुद से ही गोली चल गई