हमीरपुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर के मैहलड़ू गांव में कहा कि काम किया है और आगे भी काम करेंगे लेकिन लोग भटकने नहीं चाहिए। जिस तरह से विगत चुनावों में लोग बहकावे में आ गए और झूठी बातों में फंस गए थे लेकिन आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं और न झूठ पहले कभी बोला है और न कभी आगे बोलेंगे। इसलिए आगामी चुनाव के समय भाजपा के पक्ष में मतदान हो, ऐसा लोग वायदा करें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग नशे के नाम पर युवा वर्ग का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। भाजपा में ऐसा कोई नहीं है, विशेष रूप से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की राजनीति नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि वोट के लिए युवाओं को नशे में नहीं धकेला जा सकता है। अगर विपक्ष नशे का सामान बांटकर राजनीति कर रहा है तो इस तरह की राजनीति उन्हें ही मुबारक हो। उन्होंने कहा कि नशा बांट कर किसी का घर बर्बाद करके धूमल ने कभी राजनीति नहीं की है और न ही कभी वह और उनके परिवार से कोई ऐसा करेगा। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में तिरंगे का अपमान कभी सहन नहीं होगा। देश में तो तिरंगा लहराएगा ही और भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रधानमंत्री ने 26 जनवरी को कश्मीर में तिरंगा फहरा दिया है और अब 15 अगस्त को कश्मीर की एक-एक पंचायत में तिरंगा फहराया जाएगा।