पीरसलूही में संजय ने आयोजित किया 17वें महायज्ञ का आयोजन.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के जसवां परागपुर में अपने संसाधनों से जनता की सेवा करने आया हूं। यह बात समाजसेवी कैप्टन संजय पराशर ने पीरसलूही पंचायत मैं आयोजित 17 वे महायज्ञ के दौरान कही है।
संजय ने कहा अब व्यवस्था परिवर्तन से काम की लकीर को बड़ा करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। बता दी इस महायज्ञ में 220 परिवारों के सदस्यों ने हवन कुंड में आहुतियां डाली।
इस मौके पर संजय पाराशर ने क्षेत्र में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को लेकर यह कहा कि सरकार रोजगार के साधनों को लेकर गंभीरता से काम नहीं कर रही है। जो कि आगामी चुनाव एक अहम मुद्दा है। पराशर ने कहा जब मैंने करोना काल के बाद युवाओं को हताश और निराश देखा तो उसी समय प्रण ले लिया कि वह नौकरियां देने के लिए अपने संसाधनों का उपयोग करेंगे।
इसके बाद जिन युवाओं की नौकरी कोरोना में छूट गई थी, उन्हें भी अपनी कंपनियों के कार्यालयों में नौकरी दी गई तो मर्चेंट नेवी के लिए भी सैंकड़ों युवाओं की भर्ती की गई। अब घमरूर पंचायत से भी एक बेटी को मर्चेंट नेवी में भेजा जा रहा है। संजय ने कहा कि ग्रामीण परिवेश की बेटी जब समुद्र में जहाज पर कार्य करेगी तो निश्चित तौर पर संदेश जाएगा कि युवा खुद को कहीं भी साबित कर सकते हैं, लेकिन उन्हें सही मंच व उचित मार्गदर्शन मिलना चाहिए।
संजय ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और नारी सशक्तीकरण पर भी कार्य करने की जरूरत है। अंग्रेजी व कंप्यूटर में विद्यार्थियों व युवाओं को पांरगत बनाने के लिए ही उन्होंने 35 फ्री कंप्यूटर व इंग्लिश लर्निंग सेंटर खोले हैं। आने वाले समय में इन केन्द्रों की संख्या एक सौ की जाएगी। कहा कि विडंबना यह है कि तंत्र प्राथमिक शिक्षा को लेकर मूकदर्शक जैसा रवैया अपनाए हुए है।
कई प्राथमिक विद्यालय एक शिक्षक के सहारे चले हुए हैं और यह सिलसिला आज से नहीं बल्कि कई वर्षों से चला हुआ है। निस्संदेह प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी तो विद्यार्थियों की प्रतिभा और उभर कर सामने आएगी। पराशर ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज जहां इस क्षेत्र को होना चाहिए था, वैसा हाल नजर नहीं आता है।
यहां के स्वास्थ्य केन्द्र अब तक अपने उद्धारक की बाट जोह रहे हैं। कहा कि इलाज की बजाय रेफरल सेंटर बन चुके इन स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोनाकाल के बाद सुविधाओं में इजाफा करना चाहिए था, लेकिन गरीब जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार होना अभी बाकि है।
संजय पराशर ने कहा कि क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए विजन के तहत काम करना होगा। महायज्ञ के आयोजन में पीरसलूही पंचायत के पूर्व प्रधान संसार चंद मेहता, पूर्व बीडीसी सदस्य व पूर्व प्रधान निर्मला कुमारी, उप्रपधान रवि कांत, विनय, रमेश, देसराज, सुशील राणा, सुभाष, जुल्फी राम, सुरेंद्र गौतम, तिलक राज, राज कपूर, वेद प्रकाश, नंद लाल, रीना और रीता देवी सहित गणमान्य मौजूद रहे।