मंडी में sdm पद पर तैनात रितिका जिंदल ने इतिहास रचा है। उन्होंने सरकार से खुद पांगी में तैनाती का आग्रह किया है और यह आग्रह आज मान भी लिया गया है। यह अपने आप में रितिका की सेवा भावना का परिचय देता है क्योंकि जहाँ अधिकारी दुर्गम क्षेत्रों में ट्रांसफर होने पर उसे रुकवाने का प्रयास करते हैं वहीं रितिका जिंदल ने खुद पांगी जाकर सेवा करने का आग्रह किया है। प्रदेश को ऐसे ही अफसरों की जरूरत है।
बताते चलें कि 2019 बैच की आईएएस अफसर रितिका अपने बैच की topper हैं और पंजाब के मोगा की रहने वाली हैं। हम इनके ज़ज़्बे को सलाम करते हैं। बताते चलें की हमारी जानकारी के मुताबिक वे पांगी में सेवा देने वाली दूसरी महिला आईएएस अफसर हैं।