राजधानी शिमला के ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग में सकटिंग करना इस बार महंगा हो गया है। स्केटिंग रिंक को संचालित करने वाले शिमला आइस स्केटिंग क्लब ने नए सत्र के लिए साल भर की सदस्यता के शुल्क में दो सौ रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें दिसंबर माह से शुरू हो रहे सत्र में लागू कर दी जाएंगी। रिंक के मैदान को समतल करने का कार्य हो चुका है। अब अगले दो दिन नगर निगम के रोड रोलर से रिंक को लेबल किए जाने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही रिंक में पानी भर दिया जाएगा। जिससे रिंक में आइस के जमने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
शिमला आइस स्केटिंग क्लब के सचिव भवनेश बांगा और कोषाध्यक्ष पंकज प्रभाकर ने बताया कि मौसम के मिजाज को देखते हुए अब कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। नवंबर माह के अंत तक रिंक को जमाने का कार्य पूरा करने का प्रयास है। दिसंबर के पहले सप्ताह में ही इस बार भी स्केटिंग ट्रायल करवाकर सत्र शुरू करने के प्रयास रहेंगे। उन्होंने माना कि इस बार क्लब ने आम सहमति से सदस्यता शुल्क में आंशिक बढ़ोतरी की है। इसमें अधिकतम दो सौ रुपये सालना फीस में बढ़ाए गए हैं। जिसे सदस्य को एकमुश्त देना होगा।
स्केटिंग सीजन के लिय तय किए गए शुल्क में की बढ़ोतरी के बाद एडल्ट पूरा सीजन का शुल्क जो पहले 2800 रुपये था, उसे 3000, जूनियर के लिए 1600 से 1800 किया गया है। कपल के लिए 3300 से 3500, सीनियर एडल्ट आधे सीजन के शुल्क को 2000 से 2200 रुपये, जूनियर आधे सीजन के शुल्क में भी दो सौ रुपये की बढ़ोतरी कर एक हजार से 1200 रुपये, एडल्ट 15 दिन के लिए शुल्क 1700 रुपये जबकि जूनियर के लिए 900 रुपये चुकाने होंगे।
शिमला आइस स्केटिंग क्लब की 2021-22 के लिए आम सहमति से चुनी गई कार्यकारिणी में भवनेश बांगा को फिर से सचिव चुना गया, जबकि मनप्रीत सैंबी को संगठन सचिव और पंकज प्रभाकर को भी फिर से क्लब का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। बांगा ने कहा कि स्केटर्स के लिए जल्द पंजीकरण और एक साल की सदस्यता लेने के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
शिमला आइस स्केटिंग क्लब की 2021-22 के लिए आम सहमति से चुनी गई कार्यकारिणी में भवनेश बांगा को फिर से सचिव चुना गया, जबकि मनप्रीत सैंबी को संगठन सचिव और पंकज प्रभाकर को भी फिर से क्लब का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। बांगा ने कहा कि स्केटर्स के लिए जल्द पंजीकरण और एक साल की सदस्यता लेने के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।