अटल शिक्षा नगर, कालूझंडा स्थित आईईसी यूनिवर्सिटी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बसंत पंचमी उत्सव बड़े धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए सभी शिक्षकों, गैर-शिक्षकों, पदाधिकारियों व छात्रों ने मिल कर विश्वविद्यालय परिसर में हवन पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
आईईसी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ० अंजू सक्सेना ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू शास्त्रों के अनुसार, बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा के रूप में भी जाना जाता है जिन्हें ज्ञान, कला और संगीत की देवी माना जाता है। इसके अलावा, यह वसंत के मौसम की शुरुआत भी होती है जब पेड़-पौधों पर नए पत्ते, फूल और कलियाँ खिलने लगते हैं।
इस अवसर पर कोरोना महामारी की बजह से लगभग एक बर्ष के अंतराल के बाद विश्वविद्यालय में फिर से छात्रों को सरकार के दिए निर्देशानुसार ऑफलाइन क्लासेज लगाने के लिया बसंत पंचमी को शुभ अवसर बताया गया। कार्यक्रम के अन्त में मिठाई बाँट कर सभी को बधाई दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।