सोलन
• मातृभूमि के सम्मान का देंगे संदेश !
सोलन के अटल शिक्षा कुंज स्थित प्रसिद्ध आईईसी यूनिवर्सिटी में हिमाचल राज्यत्व दिवस और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय बाइक राइड का आयोजन, 25 व 26 जनवरी को किया जा रहा है। ”हिमाचली बाय हार्ट, इंडियन बाय स्पिरिट” थीम पर आयोजित इस ‘बीबीएन बाइक राइड’ कार्यक्रम में अब तक लगभग 80 बाईकर्स ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के संविधान के प्रति अपने कर्तव्य निष्ठा तथा उसके मूल्यों के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन करने के साथ साथ हिमाचल राज्यत्व दिवस के अवसर पर अपनी अलग पहचान सुनिश्चित करने का सन्देश दिया जायेगा।
इस भव्य बाइक रैली का शुभारंभ 25 जनवरी को होगा जो पहले दिन दिल्ली से आईईसी यूनिवर्सिटी तक तथा अगले दिन आईईसी यूनिवर्सिटी से बद्दी, नालागढ़ होते हुए वापिस दिल्ली तक मातृभूमि के सम्मान का सन्देश देगी। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जो देशभक्ति और देशप्रेम की भावना से पूर्ण होगे साथ ही साथ इस कार्यक्रम में प्रोफेसनल म्यूजिकल बैंड ‘जाहिर’ के द्वारा इस कार्यक्रम को और रोमांचक बनाये जाने की तैयारी है।
यह कार्यक्रम आईईसी विश्वविद्यालय, दिल्ली के प्रसिद्ध डी आर ई आर (दिल्ली रॉयल एनफील्ड राइडर्स) बाइकर्स ग्रुप के सहयोग से आयोजित कर रहा है। इस रैली के लिए सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। इस भव्य बाइक रैली में इच्छुक युवा व युवतियां पंजीकरण करवा कर भाग ले सकते हैं।