शिमला 09 मई । अगर मुझे लोगों का आर्शिवाद मिला तो मैं अपने पिता पूर्व सांसद स्व0 केडी सुल्तानपुरी के पद चिन्हों पर चलकर प्रदेश के लोगों की सेवा करूंगा । यह बात शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने अपने चुनावी अभियान के दौरान पीरन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही । उन्होने कहा कि यदि मैं जीत गया तो मैं घर न बैठकर शिमला संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्र. का दौरा करता रहूंगा और लोगों की समस्याओं के निदान के लिए संसद से लेकर हिमाचल की विधानसभा में लोगों की आवाज उठाऊंगा । उन्होने बताया कि शिमला संसदीय सीट से रहे सांसद सुरेश कश्यप पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होने बीते पांच वर्षों में संसद में सिर्फ दो बार ही प्रश्न उठाए थे जोकि प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा कुठाराघात है ।
इस मौकेे पर प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री एवं कसुपंटी के विधायक अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि कांग्रेस जो बोलती है उसे करके दिखाती है । उन्होने बताया कि पीरन पंचायत के विकास के लिए बीते एक वर्ष के अंतराल के दौरान 33 लाख से अधिक राशि जारी की गई है । इसके अलावा 34 लाख की राशि पंचायत भवन के निर्माण को स्वीकृत की गई है । उन्होने बताया कि पीरन से बटोला तक सड़क की एनओसी मिल चुकी है अब इस रोड़ को पक्का करने के लिए धनराशि का प्रावधान किया जाएगा । उन्होने बताया कि पीरन पंचायत की सभी संपर्क सड़कों का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा । उन्होने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में मतदान करने बारे आग्रह किया ।
इस मौके पर कुसंपंटी भाजपा नेत्री एवं पीरन पंचायत की प्रधान किरण शर्मा ने अपने संबोधन में ग्रामीण विकास मंत्री के कार्यों की प्रशंस की । इससे पहले कसुपंटी कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राम कृष्ण शांडिल और पूर्व मंडल अध्यक्ष अतर सिंह ठाकुर ने भी अपने विचार रखे । अतर सिंह ठाकुर ने कहा कि बीेते लोकसभा चुनाव में जब पूरे देश व प्रदेश में मोदी लहर चल रही थी उस दौरान भी पीरन पंचायत से कांग्रेस पार्टी को लीड मिली थी ।
इस मौके पर पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा, कमलेश ठाकुर, उप प्रधान संदीप मेहता, समाज सेवी दौलत राम मेहता, ग्राम संगठन की प्रधान बिमला वर्मा, महिला मंडल की प्रधान अनिता मेहता, हंसराम वर्मा, चुन्नीलाल ठाकुर, रमेश ठाकुर, प्रेमदास शर्मा, जबर सिंह ठाकुर, प्रकाश वर्मा, सुरेश शर्मा, रामगोपाल मेहता, किशोर मेहता, सुरेन्द्र सोडी, रामानंद शर्मा, जगदीश शर्मा सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे ।
इसके अतिरिक्त चुनावी अभियान के दौरान काबीना मंत्री अनिरूद्ध सिंह और विनोद सुल्तानपुरी ने कोटी, दरभोग, ठूंड, सतलाई, जुग्गर, सतोग, धरेच में भी नुक्कड़ जनसभाएं की ।