शिमला 29 मार्च ं । पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी की स्कूल प्रबंधन समिति की शनिवार को हुई आम बैठक में जीव विज्ञान प्रवक्ता को डेपुटेशन पर संजौली भेजने का कड़ा विरोध किया है । एसएमसी की अध्यक्षा कंचन ठाकुर ने बताया कि बीते करीब आठ महीनों से इस पाठशाला में जीव विज्ञान प्रवक्ता का पद रिक्त चल रहा था । एसएमसी ने इस पद को भरने के लिए सरकार और शिक्षा विभाग के साथ काफी पत्राचार किया गया था जिसके चलते सरकार ने जीव विज्ञान प्रवक्ता के आदेश करने के साथ साथ उनके डेपुटेशन के आदेश भी थमा दिए गए । एसएमसी ने शिक्षा विभाग को अल्टीटम दिया है कि यदि एक सप्ताह के भीतर इस पद पर किसी प्रवक्ता को नहीं भेजा गया तो एसएमसी के सभी सदस्य शिक्षा मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री से मिलेगें। यदि फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो समूचे क्षेत्र के लोग आन्दोलन करने को मजबूर होगें ।
कंचन ठाकुर ने बताया कि 27 मार्च को जीव विज्ञान प्रवक्ता ने इस पाठशाला में ज्वायन किया और साथ ही डेपूटेशन पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली को चले गए। उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग ने इस क्षेत्र के लोगों के साथ बहुत बड़ा मजाक किया है । उन्होने बताया कि करीब 30 किलोमीटर के दायरे में इस स्कूल के अतिरिक्त किसी भी स्कूल में विज्ञान विषय नहीं है जिस कारण करीब छः पंचायतों से बच्चे इस स्कूल में पढ़ाई करने आते हैं । जीव विज्ञान का प्रवक्ता ने होने से बीते आठ महीनों से बच्चों का अघ्ययन कार्य प्रभावित हो रहा है । इसके अतिरिक्त पाठशाला में आईटी अध्यापक का पद आजतक भरा नहीं गया हैं । इसी प्रकार कॉमर्स विषय का एक पद भी रिक्त है । पाठशाला में सिर्फ एक क्लर्क का पद भरा गया है जिसके पास भराड़िया स्कूल का चार्ज भी दिया गया है ।
उप निदेशक उच्च शिक्षा शिमला लेख राज ने बताया कि यह आदेश निदेशालय स्तर पर हुए हैं इसमें उनका कोई रोल नहीं है ।
जीव विज्ञान प्रवक्ता का डेपुटेशन रदद नहीं किया तो होगा आन्दोलन -कंचन

Leave a comment
Leave a comment