डंपिग साईट न होने के कारण अब राजगढ़ शहर के कचरे को नगर पंचायत अब मजबूरन दिल्ली भेजना पड़ेगा । जबकि डंपिग साईट के अभाव में नपं आठ गाड़ियों के माध्यम से दो सौ टन कचरा दिल्ली भिजवाया जा चुका है । जहां पर वैज्ञानिक ढंग से कचरे का निष्पादन होगा । यह जानकारी नगर पंचायत राजगढ़ के सचिव अजय गर्ग ने बुधवार को विशेष बातचीत के दौरान दी । बताया कि नगर पंचायत के पास कचरा को दिल्ली भेजने के अलावा और कोई विकल्प नहीं रह गया है जिसके लिए नगर पंचायत को भारी भरकम रकम भी अदा करनी पड़ेगी । सचिव ने बताया कि कोट डांगर में दो बीघा जमीन डंपिग साईट के लिए बीते दो वर्ष पहले लीज पर ली गई थी । जिसका नगर पंचायत द्वारा हर माह 25 हजार किराया अदा किया जा रहा है । बताया कि जमीन के मालिक द्वारा अब कचरा की डंपिग करने के लिए मना कर दी है जबकि एग्रीमेंट के अनुसार अभी दो मास शेष बचे हैं । गौर रहे कि इन दिनों राजगढ़ शहर के विभिन्न वार्डों में लगे कूड़ा कचरा के ढेर बीते कुछ दिनों से किसी महामारी को बुलावा दे रहे हैं जिस बारे स्थानीय प्रशासन भी मूकदर्शक बनकर बैठा है । सचिव के अनुसार इस गंभीर समस्या बारे उन्होने स्थानीय विधायक, जिला व स्थानीय प्रशासन को कई बार अवगत करवा दिया गया है परंतु इस बारे उच्चाधिकारियों द्वारा भी इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए अभी तक कोई कारगर पग नहीं उठाए गए हैं और लोग नगर पंचायत को कोस रहे हैं ।
बता दें कि नगर पंचायत राजगढ़ को कचरे की डंपिग के लिए बीेते 25 वर्षों में स्थाई जगह नहंी मिल पाई है । बीते कई वर्षों तक राजगढ़ शहर का कचरा सलोगड़ा डंपिग साईट में भेजा जाता रहा जिसके एवज में पांच हजार प्रतिमाह किराया दिया जाता था । बताया सलोगड़ा कचरा प्रबंधन के अधिकारी द्वारा कचरा लेने से इंकार किया गया था जिस वजह से कोट डांगर मंे 2 बीघा भूमि लीज पर ली गई थी । सचिव ने बताया कि डंपिग साईट के भू- मालिक ने बीेते दिनों कचरा की दो गाड़ियां लौटा दी गई थी जिस कारण शहर कें कूड़ा कचरा को दिल्ली भेजने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है । बताया कि राजगढ़ के समीप छमरोगा में प्रशासन के पास 9 बीघा भूमि हस्तांतरित करने का मामला अंतिम चरण पर था परंतु छमरोगा के आसपास के लोगों के विरोध के चलते यह भूमि हस्तांतरति नहीं हो सकी ।
सचिव के अनुसार खैरी चौक के साथ जहां कूड़ा कचरा के ढेर लगे हैं वह एरिया ग्राम पंचायत के अधीन आता है जहां पर टिक्कर रोड़ की तरफ रहने वाले लोगे खुले पर कचरा डालते हैं । इसके बावजूद भी इसकी सफाई व्यवस्था का कार्य नगर पंचायत द्वारा देखा जा रहा है । हैरत की बात है कि पच्छाद की विधायक का निवास स्थान भी राजगढ़ के टिक्कर रोड़ पर हैं । गर्ग ने बताया कि शहर को स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए सीएलसी योजना के तहत 26 सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है जिनके द्वारा शहर की सफाई और घर घर से कूड़ा कचरा एकत्रित किया जाता है । गौरतलब है कि डंपिग साईट न मिलने से नगर पंचायत अपने आप को असहाय महसूस कर रही है ।
डंपिग साईट न होने पर राजगढ़ शहर के कचरे को भेजा जाएगा दिल्ली -गर्ग
Leave a comment
Leave a comment