शिमला,21फरवरी
हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी अस्पताल आईजीएमसी में नया ओपीडी भवन 5 मार्च से शुरू किया जाएगा। नया ओपीडी भवन बनाने का उद्देश्य नागरिकों को सभी प्रकार की सुविधाएं एक छत के नीचे देना है पर अभी तक इसे लोगों को समर्पित नहीं किया गया है।
इस नई ओपीडी के शुरू होने के बाद मरीजों को इधर-उधर टेस्ट इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। नई ओपीडी में लोगों को एक ही जगह टेस्ट और एक्स-रे एवं पार्किंग की सुविधा मिलेगी।
नई ओपीडी में सबसे ऊपर डॉक्टर का चेंबर है जहां पर मरीज अपनी रिपोर्ट व डॉक्टर से सलाह भी ले सकेंगे। जैसे कि अस्पताल में हर बार मरीजों को डॉक्टर से शिकायत रहती है कि वह नहीं मिलते हैं उनकी यह समस्या का समाधान होगा।