इन्दिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला (आई.जी.एम.सी.) के विकिरण चिकित्सा एवं कैंसर रोग विभाग ने कोेविड-19 के खतरे के दृष्टिगत कैंसर रोगियों के लिए दूरभाष पर परामर्श की सुविधा आरम्भ की है। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि विकिरण चिकित्सा एवं कैंसर रोग विभाग के प्रमुख प्रो. डाॅ. मनीष गुप्ता ने अवगत करवाया है कि विभाग की इस दूरभाष परामर्श सुविधा का लाभ लोग अपने घर से ही उठा सकते हैं।
यह निर्णय इसलिए लिए लिया गया है ताकि कोरोना वायरस के खतरे के समय में रोगियों को मात्र परामर्श के लिए शिमला न आना पड़े।
उन्होंने कहा कि परामर्श के लिए सोमवार को विभाग के प्रमुख प्रो. डाॅ. मनीष गुप्ता से मोबाईल नम्बर 94184-55673, मंगलवार तथा शुक्रवार को ऐसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. विकास फोतेदार से मोबाईल नम्बर 94184-90779, वीरवार तथा शनिवार को ऐसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. सिद्धार्थ वत्स से मोबाईल नम्बर 94184-58100 तथा बुधवार को सहायक प्रोफेसर डाॅ. पूर्णिमा ठाकुर से मोबाईल नम्बर 82196-68548 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मेडिकल आॅन्कोलोजी के लिए सभी दिवसों पर सहायक प्रोफेसर डाॅ. प्रवेश धीमान से मोबाईल नम्बर 82194-29276 तथा पीड़ा एवं पीड़ाहर सुरक्षा (पेन एण्ड पेलियेटिव केयर) के लिए सभी दिवसों पर सहायक प्रोफेसर डाॅ. विनय सौम्या से मोबाईल नम्बर 94180-70350 पर सम्पर्क किया जा सकता है।