शिमला, 20 दिसंबर
राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में सभी मरीजों के हेपेटाइटिस बी और सी के टैस्ट इमरजेंसी लैब में 24 घंटे निशुल्क करवाएगा। इसके लिए किटें मंगवा दी गई है। अगले सप्ताह से यह दोनों टैस्ट इमरजेंसी लैब में होने शुरू हो जाएंगे। उसके बाद मरीजों को निजी लैब के चक्कर काटने से छुटकारा मिल जाएगा।
हालांकि अभी यह टैस्ट आईजीएमसी की सरकारी लैब में भी हो रहे थे, मगर वहां पर भी मरीजों को इसके पैसे चुकाने पड़ते थे। यह टैस्ट 200 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक होते थे। जबकि प्राइवेट में इसके आठ हजार रुपए तक वसूले जा रहे थे। आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि आईजीएमसी की इमरजेंसी लैब में हेपेटाइटिस बी और सी के अब 24 घंटे टैस्ट होंगे।
यह टैस्ट निशुल्क किए जाएंगे। इसके लिए किटें मंगवा ली गई है। अगले सप्ताह तक किटे पहुंच जाएगी उसके बाद यहां पर टैस्ट शुरू कर दिए जाएंगे। लोगों से अपील है कि उन्हें यदि हेपेटाइटिस का कोई भी लक्षण है तो वह तुरंत आईजीएमसी में पहुंचकर इसका टैस्ट करवाएं।