हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक महिला स्वास्थय कर्मी के कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाने का मामला सामने आया है।
इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि अस्पताल परिसर में ही काम करने वाला सफाई कर्मी है। जिसकी शिकायत उक्त महिला ने पुलिस में दी।
घटना की शिकायत मिलने के बाद लक्कड़ बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने आरोपित सफाई कर्मी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 सी के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही कर्मी के मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया गया है।
पुलिस में दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह आईजीएमसी के एक विभाग में तैनात है। मंगलवार को आईजीएमसी पहुंचने के बाद डयूटी के लिए वह चेंजिंग रूम में जाकर अपनी ड्रेस बदल रही थी। इस बीच महिला कर्मी ने पाया कि चेंजिंग रूम के साथ वाले कमरे की दीवार के ऊपर से एक मोबाइल के जरिए उसका वीडियो बनाया जा रहा है।
इस पर घबरा कर महिला चेंजिंग रूम से बाहर निकली तो पाया की अस्पताल का ही एक सफाई कर्मचारी उसका वीडियो बना रहा है। वहीं, पुलिस द्वारा आरोपित व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ ही आईजीएमसी प्रबंधन भी अस्पताल में पेश आई इस हरकत पर सख्त कार्रवाई करने के मूख में नजर आ रहा है।