बिलासपुर सूभाष चंदेल
बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत स्वाहण के गांव बाग में जल शक्ति विभाग का एक कर्मचारी पेयजल टेंक से अपने घर को अवैध कनेक्शन करने का मामला सामने आया है
गांव बाग के ही स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के ही आई पी एच विभाग में लगे कर्मचारी द्वारा किए जा रहे इस कारनामे का खुलासा किया है।
इस कर्मचारी द्वारा उठाऊ पेयजल योजना कटीरड़ के तहत बने पेयजल टेंक की सफाई के लिए रखी गई निकासी पाइप से कनेक्शन किया जा रहा था।
इस कनेक्शन में कर्मचारी ने कई पाइपें जोड़ भी दी थी।इस कर्मचारी द्वारा पाईपों को जोड़ने के लिए शॉकट न डालकर उन्हें सीधा वेल्डिंग के माध्यम से जोड़ा जा रहा था।
इस पेयजल टेंक से करीब 30-40परिवारों को पानी छोड़ा जाता है।
ग्रामीणों ने इसको लेकर जल शक्ति विभाग को अवगत करवाने के साथ ही शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी कर दी है।
इस संबंध में जब जल शक्ति विभाग के जेई से दूरभाष के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज मौका देखने के लिए जा रहे थे लेकिन बारिश की वजह से वह मौका पर नहीं पहुंच पाए मौसम साफ होते हैं वह मौके पर जाकर सारी स्थिति का जायजा लेंगे