जिला प्रशासन ने साहो क्षेत्र के तहत आती करीब 13 पंचायतों को सील कर दिया है। इसमें पल्यूर, साहो, पद्दर, रजिंडू, प्रौथा, सराहन, रान, कीड़ी, लग्गा, अठलूंई सहित अन्य पंचायते है। यहां पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। साथ ही पुलिस द्वारा ड्रोन की सहायता से भी नजर रखी जा रही है। दिल्ली के निजामुद्दीन से वापिस आया गंगथ का एक जमाती यहां तीन दिन ठहरा था। जिसका कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते दिनों पांच सैंपल लिए गए थे। जो नेगेटिव आए है। प्रशासन ने प्राथमिक तौर इस जमाती के संपर्क में आए 27 लोगों की सूची तैयार कर ली गई है। जिन पर भी प्रशासन की नजर है और मंगलवार शाम जांच के लिए भेजें जाएंगे। उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर साहो क्षेत्र की 13 पंचायतों को सील कर दिया है। कहा कि यहां पुलिस बल की तैनाती कर दी है।
उन्होंने बताया कि एक जमाती यहां आया था जो तीन दिनों तक यहां रहा। कहा कि प्रशासन की ओर से प्राथमिक तौर पर संपर्क में आए 27 लोगों की पहचान कर ली गई है। जिनकी सैंपलिंग की जाएगी और टांडा जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि एहतियात बरतें और घरों से बाहर ना निकलें।