शिमला, 09 सितम्बर : हिमाचल कांग्रेस में टिकट की लड़ाई दिन-ब-दिन दिलचस्प होती जा रही है। शुक्रवार को हिमाचल कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य उमंग सिंघार कार्यकर्ताओं और नेताओं की नब्ज टटोलने राजीव भवन पहुंचे। इस दौरान टिकट के तलबगारों की सिंघार से मिलने के लिए लंबी लाइन लगी रही। शिमला की हॉट सीट चौपाल विधानसभा क्षेत्र से भी टिकट के उम्मीदवार सुभाष मंगलेट भी सिंघार से मिलने पहुंचे।
चौपाल विधानसभा क्षेत्र से सुभाष मंगलेट ने चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि वे जनता के साथ जुड़े नेता हैं न केवल हिमाचल प्रदेश में बल्कि अन्य राज्यों में भी उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया है। ऐसे में वह टिकट के प्रबल दावेदार हैं।