धर्मशाला,31मार्च
हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा जिला में एक अनोखा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बेटे ने ही अपनी ही मां को बंदर से कटवाया। इस कारण माँ काफी गंभीर रूप से घायल हो गई और उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया।
जानकारी के मुताबिक धर्मशाला के पास लगते गांव चांदमारी का यह मामला है। गाँव चाँदमारी के रहने वाले साहिल नाम के एक शक्स ने लगभग एक महीने से बन्दर को कैद किया हुआ था। बंदर को संगलों से बांधा हुआ था और कल रात को नशे की हालत में पहले बन्दर को पीटा और बाद में अपनी ही माँ पर बन्दर से हमला करवा दिया, जिसके कारण माँ को काफी चोट आयी। माँ ने इस मामले में बेटी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
जब यह मामला धीरज महाजन अध्यक्ष क्रांति संस्था को पता चला तो वो फॉरेस्ट गॉर्ड के साथ मौके पर पहुँचे। लेकिन साहिल और उसके पिता बन्दर को वापिस जंगल में छोड़ने पर आनाकानी करने लगे। बाद में उन्होंने अपनी गलती मानी और कहा कि अब इसे छोड़ देंगे।
धीरज महाजन का कहना है कि बन्दर अब वाइल्डलीफे एक्ट में नहीं आता और इसे मारना भी कानून हो चुका है। माना थोड़ा शरारती है, पेट भरने के लिए फसले खराब करता है लेकिन है तो जीव ही मेरी, आपकी तरह इसलिए सभी जीवों से प्रेम करे और पशु क्रूरता को रोके।