पीड़िता पूनम ने पुलिस को बताया कि उसने पहले मुझे बहन बनने को कहा। बाद में दोस्ती का ऑफर दिया। उसके बाद बताया कि वो सेना में ऑफिसर है, फिर शादी का प्रस्ताव दे दिया। वो बहकावे में आ गई और शादी करने के बाद जम्मू चली गई। वहां पर उसे पता चला कि सोनू मुस्लिम है और उसका नाम अयाज है। वहां उससे जबरन निकाह करवाया गया।
आरोप है कि पूनम को वहां पर एक तरह से कैद करके रखा गया, किसी से बात नहीं करने दी जाती थी। इसी बीच पूनम ने समझदारी दिखाई। दो महीनों तक चुप रह कर अयाज का विश्वास जीता। इसके बाद अयाज ने उसे फोन देना शुरू किया। मौका मिलते ही पूनम ने परिजनों को फोन करके आपबीती सुनाई और उन्हें वहां पर बुलाया। परिवार वाले स्थानीय पुलिस की मदद से पूनम को छुड़ाने में कामयाब हुए और वापिस अपने घर ले आए।
पीड़िता की माता ने बताया कि अयाज घर आकर परिवार के साथ मारपीट की धमकियां दे रहा है। परिवार ने एसपी से सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग भी की है।
एसपी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि पीड़िता ने मुलाकात कर व्यथा बताई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर मंडी लाया जाएगा।