शिमला,21फरवरी
हिमाचल प्रदेश के एकमात्र अस्पताल आईजीएमसी में जल्द ही मरीजों और उनके स्वजनों को गुणवत्ता वाला खाना मिलेगा। इसके लिए प्रशासन ने पर्यटन निगम की कैंटीन को मार्च में शुरू करने का फैसला किया है।
इसका काम बीएसएनएल कर रहा है। काफी समय से अस्पताल में ये कैंटीन बंद है।
अस्पताल में डाक्टर और स्वजनों को खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं मिल रही थी। मरीजों के साथ आए स्वजनों व स्टाफ को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आइजीएमसी के समीप कोई भी होटल नहीं है। अस्पताल में लंबे समय से चल रही कैंटीन की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहें थे। इसे बहुत समय से ठीक करने की मांग भी हो थी, लेकिन सुधार ने होने की वजह से इसे बंद करने का फैसला लिया था।