जिला किन्नौर के थाना भावा नगर के तहत जेएसडब्ल्यू कंपनी के विरछम प्रोजेक्ट में कार्यरत एक कर्मचारी ने अपने कमरे में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को ट्यूसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें कर्मचारी ने कंपनी के एचआर विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा प्रताडित किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं, कर्मचारी के प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने पर सीटू ने शव के साथ कंपनी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है।
बता दें कि जेएसडब्ल्यू कंपनी के विरछम प्रोजेक्ट में कार्यरत एक कर्मचारी के अपने कमरे में फंदा लगा कर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर डीएसपी भावनगर, प्रभारी थाना भावनगर, पुलिस (पुलिस) टीम सहित मौके पर पहुंची, जहां जय प्रकाश विश्वकर्मा (45) निवासी गांव परेड़ी, जिला सतना बिहार, मध्य प्रदेश अपने कमरे में मृत पाए गए, जिन्होंने फंदा लगा कर अपनी जान लीला समाप्त कर ली थी। कर्मचारी उपरोक्त कंपनी में बतौर कॉरपेंटर कार्य करता था।
कर्मचारी प्रात: 8.30 बजे के बाद अपने कमरे से नहीं निकला था। कमरे में एक औसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें कर्मचारी ने कंपनी के एचआर विभाग के कुछ अधिकारियों पर उसे प्रताप करने के लिए नियुक्त किया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी पाया गया कि कंपनी के एचआर विभाग (एचआर विभाग) के अधिकारियों द्वारा कर्मचारी को दो-तीन दिन से कार्यालय में बुलाया करवर्तीन रिटायरमेंट (रिटायरमेंट) लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
कर्मचारी के आत्महत्या करने की खबर का पता चलते ही मौके पर लगभग 250 कर्मचारी व सीटू (सीटू) कार्यकर्ता एकत्रित हो गए, जिन्होंने कंपनी प्रबंधन के विरूद्व नारेबाजी की। इनका कहना है कि जब तक मौका पर कंपनी के परियोजना अधिकारी प्रवीन पुरी नहीं आते तब तक ये शव को उठाने नहीं देंगे।
मौका पर परियोजना अधिकारी प्रवीन पुरी का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर जैसी भी स्थिति होगी, कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मौका पर अभी तक स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस द्वारा घटना स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।