हिमाचल में वरदातो का दौर बढ़ता ही जा रहा है आज कुल्लू के खीरगंगा का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सपाटे के लिए पार्वती घाटी की खीरगंगा पहुंचे हरियाणा के पांच पर्यटकों से स्थानीय युवकों ने झगड़े के बाद पत्थर बरसाकर हरियाणा के युवक की हत्या कर दी। पत्थर लगने के बाद 17 वर्षीय रोहित पुत्र जगधीर निवासी गांव बेसरू सांपला जिला रोहतक पार्वती नदी में गिर गया था। कुल्लू पुलिस ने रोहित की हत्या के आरोप में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें 42 वर्षीय दिनेश तमांग निवासी बरशैणी कुल्लू, 37 वर्षीय संगत राम निवासी नकथान बरशैणी कुल्लू, 44 वर्षीय संदीप कुमार बिट्टामुर नेपाल (वर्तमान नकथान कुल्लू), 22 वर्षीय सूरज बहादुर निवासी गांव नकथान बरशैणी कुल्लू, 32 वर्षीय मनोज कुमार निवासी नेपाली वर्तमान (आइस प्वाइंट) निवासी नकथान बरशैणी कुल्लू तथा 22 वर्षीय नवदीप निवासी एयरवान सुंदला सलूणी) जिला चंबा (आइस प्वाइंट में कुक) शामिल हैं।