किन्नौर जिला में भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत आज से सभी बार खुलेंगे । यह जानकारी आज यहां सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी किन्नौर सुरेन्द्र ठाकुर ने बार एसोसिएशन के साथ आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा बार खोलने संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 29 अगस्त, 2020 को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार बार में काम करने वाले कामगारों को कार्य करते समय उचित दूरी का पालन सुनिश्चित बनाना होगा।
उन्होंने कहा कि लाईसेंस धारकों को शराब बेचते समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बार पूर्व स्वीकृत समय के अनुसार ही खुले रहेंगें। बार में एक टेबल के अंतराल पर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। बार मालिक को बार के प्रवेश द्वार व अन्य मुख्य स्थानों पर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सेनेटाईजर उपलब्ध करवाना होगा और दरवाजे, हैंडल व काउंटर इत्यादि को समय समय पर सेनेटाईज करना होगा। इस दौरान बार में काम करने वाले कर्मचारियों को मास्क, ग्लवज पहनने होगें और केवल परिवार या समूह के सदस्य ही एक साथ एक टेबल पर बैठ सकेंगें। सभी बर्तनों इत्यादि को इफैक्टीव सोप सोल्यूशन के साथ गर्म पानी से धोना होगा।
उन्होंने कहा कि बार के मुख्य प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग सुनिश्चित बनानी होगी तथा बार में कार्य करने वाले कर्मचारियों की नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित बनानी होगी तथा ऐसे कर्मचारी जिनमें बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई के लक्षण पाये जाते हैं, तो उन्हें बार में कार्य करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बार में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।
बैठक में आबकारी एवं कराधान के सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी कल्पा वृत पालू राम, विमल व बार ऐसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।