17सितम्बर, शिमला
स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री रामपुर बुशहर भाजपा महिला सम्मेलन में पहुंची एलीफेंट से आते वक्त ब्लॉक कांग्रेस रामपुर वह महिला कांग्रेस रामपुर ने प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्षा जेनब चंदेल और जिला शिमला के अध्यक्ष अतुल शर्मा स्थानीय विधायक नंदलाल जी की अगुवाई में सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर स्मृति ईरानी का घेराव किया जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल थे जिसमें एनएसयूआई के बीच मची कार्यकर्ता के अलावा 810 लोग पंचायतों से आए थे ब्लॉक कांग्रेस रामपुर बुशहर जो रामपुर कांग्रेस का गढ़ माना जाता है।
वहां पर ब्लॉक कांग्रेस में सिर्फ उन्हीं लोगों को लिया गया है जो सिर्फ नंदलाल जी के करीबी है बाकी 60% कार्यकर्ताओं को बाहर रखा गया है और रामपुर बुशहर में विधानसभा चुनाव को लेकर विरोध के स्वर उड़ते आए हैं इस मर्तबा कोली समाज से टिकट की मांग उठ रही है।
इस समुदाय के 28000 मतदाता है आज के जो ब्लॉक कांग्रेस का प्रदर्शन था वह बहुत ही निम्न स्तर का था इसमें जिला परिषद पंचायत समिति के सदस्य और पंचायत के प्रधानों की हाजरी ना के बराबर थी हमारा काम है राज दरबार के समक्ष सच्चाई को रखना कुछ लोग लगातार शिमला आते हैं और रामपुर बुशहर के अंदर क्या चला है उस पर पर्दा डालते हुए हां में हां मिलाकर झूठ बोल रहे हैं जबकि धरातल पर हालात ठीक नहीं है धन्यवाद जय हिंद