हिमाचल प्रदेश में साइबर अपराध बढ़ता ही जा रही है। लोग पैसा डबल करने के चक्कर में इन साइबर अपराधियों के झांसे में आ रहे हैं। साइबर थाने में इसको लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं। साइबर पुलिस को लाखों रुपये की ठगी की शिमला और सोलन जिले से दो शिकायतें मिली हैं। शातिरों ने 32.80 लाख रुपये का चूना लगाया है। जिला शिमला से आई शिकायत में एक व्यक्ति ने पैसा डबल करने के चक्कर में साइबर ठग के खातों में 16.30 लाख रुपये जमा करवा दिए। वहीं जिला सोलन से आई शिकायत के मुताबिक भी एक व्यक्ति ने लालच में आकर साइबर ठगों के खातों में 16.50 लाख रुपये की राशि जमा करवा दी। दोनों पीड़ितों को उस समय पता चला जब आरोपी और पैसे की मांग करने लगे। इसके बाद पीड़ितों ने साइबर पुलिस से शिकायत की।
साइबर क्राइम पुलिस थाना शिमला ने कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों के खातों की 7,73,594 रुपये की राशि होल्ड करवा दी है। अब साइबर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों से आह्वान किया है कि वे साइबर अपराधियों के झांसे में न आएं। लोग पुलिस को टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। साइबर पुलिस अधीक्षक भूपिंद्र नेगी ने कहा कि साइबर ठग लोगों को गूगल पर रेटिंग देने जैसे आसान कार्य करने को कहते हैं। लोगों को झांसा देकर पैसा जमा करवाने की बात करते हैं।