चालू रबी फसल के दौरान कृषि विभाग द्वारा जिला शिमला में किसानों को कूफरी ज्योति किस्म का दो हजार क्ंिवटल बीज आलू उपलब्ध करवाया गया । जिसमें सर्वाधिक 700क्ंिवटल आलू बीज मशोबरा ब्लाॅक में बांटा गया । बता दें कि मशोबरा ब्लाॅक के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आलू प्रचुर मात्रा में उत्पादित किया जाता है जोकि किसानों की आय का एक सशक्त साधन है । उप निदेशक कृषि विभाग शिमला डाॅ0 अजब नेगी के अनुसार जिला में किसानों की मांग के अनुरूप कूफरी ज्योति का उन्नत किस्म का बीज किसानों को 39 सौ प्रति क्ंिवटल की दर से उपलब्ध करवाया गया । जबकि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को 200 रूपये प्रति क्ंिवटल आलू बोरी पर अनुदान दिया जा रहा है । डाॅ0 नेगी ने बताया कि विभाग द्वारा कूफरी ज्योति आलू का दो हजार क्ंिवटल बीज लाहौल सहकारी सभा से खरीदा गया है । जिसमें 700 क्ंिवटल आलू मशोबरा ब्लाॅक में , टूटू में 495 क्ंिवटल, बसंतपुर में 260 क्ंिवटल, ठियोग में 50 क्ंिवटल, नारकंडा में 30 क्ंिवटल, रामपुर में 325 क्ंिवटल, जुब्बल में 45 क्ंिवटल, चैपाल में 55 क्ंिवटल और ननखड़ी ब्लाॅक में 50 क्ंिवटल आलू बीज किसानों को उपलब्ध करवाया गया । बताया कि आलू बीज की आपूर्ति सभा के भगवान सिंह और हरि सिंह द्वारा मनाली से की गई है ।










