शिमला के शोघी बैरियर में पुलिस ने एचआरटीसी बस व पिकअप जीप में चिट्टे से खेप बरामद की है। पुलिस ने पिकअप जीप में सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बस से बरामद चिट्टा मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस ने शोघी बैरियर पर पिकअप एक जीप (एचपी 62-2488) में 4.92 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। यह पिकअप जीप सोलन से शिमला की तरफ आ रही थी। इसमें पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विजेंद्र वर्मा निवासी बसंतपुर सुन्नी व चंदन शर्मा निवासी बसंतपुर सुन्नी के तौर पर हुई है।